वन विभाग ने रेस्क्यू कर तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला
पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ देखने के लिए दर्शकों की भीड़
चंद्रपूर-महाराष्ट्र (कृष्ण कुमार चंद्रपूर)
सिंदेवाही तालुका के नवरगांव वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले देवदा गांव के पास एक किसान के कुएं में तेंदुए के गिरने की घटना सुबह करीब आठ बजे सामने आई जब किसान कुएं के पास गया. कुएं में तेंदुए के गिरने की खबर हवा की तरह फैलते ही शेतशिवार इलाके में देखने वालों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से तेंदुए का रेस्क्यू किया और वन विभाग इसमें सफल भी रहा.
सिंदेवाही वन उद्यान के नवरगांव उपवन क्षेत्र के ग्राम क्षेत्र में बाघों और तेंदुओं की संख्या में वृद्धि हुई है और जंगली जानवरों की संख्या में वृद्धि हुई है और घरेलू जानवरों पर हमले बढ़े हैं। पिछले दो माह में 40 से अधिक घरेलू पशुओं को जंगली जानवरों ने हमला कर मार डाला है। ये घटनाएं हो ही रही थीं कि गुरुवार सुबह करीब 12 बजे घटना सामने आई कि देवादा गांव के पास खेत में शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ एक कुएं में गिर गया है. उक्त घटना में खेत विठोबा मारोती उइके का है और पता चला कि शेतशिवार समूह के कुआं नंबर 134 में एक तेंदुआ पड़ा हुआ है.
जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली कि तेंदुआ कुएं में गिर गया है, वन विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंच गया, लेकिन कुएं में पड़े तेंदुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. दर्शकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सिंदेवाही पुलिस को घटना स्थल पर बुलाया गया ताकि वन विभाग को सुनियोजित तरीके से रेस्क्यू करने में कोई परेशानी न हो. वन विभाग ने जानकारी दी है कि जब वन विभाग लोगों को घटना स्थल से दूर कर जीवित तेंदुए को बचा रहा था, उसी दौरान उन्होंने अंजीर की खटिया कुएं में फेंककर तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की. उक्त तेंदुआ वन विभाग की हिरासत में है और वन अधिकारी का अनुमान है कि मादा तेंदुआ डेढ़ से दो साल की है. उस समय सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सालकर, नवरगांव उप वन क्षेत्र के वनपाल उसेंडी, वन रक्षक दल, वन विभाग अति सिघरा दल दल आदि उपस्थित थे.