नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
होम वोटिंग के माध्यम से 98 वर्षीय वृद्ध मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग,पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रही मौजूद
आज होम वोटिंग के माध्यम से डाले जा रहे है वोट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस विधानसभा चुनाव 2024 में होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिए जाने का प्रावधान है।
हजारीबाग:आज 05 नवंबर से 20 बरकट्ठा,21 बरही,24 मांडू एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में वृद्ध मतदाता 85+ एवं दिव्यांग मतदाताओं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से वोट दिलवाए जा रहे है। आज से प्रारंभ हुए होम वोटिंग में 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के 98 वर्षीय वृद्ध मतदाता सावित्री मेहता,जिनका मतदान केन्द्र संख्या 278 तथा मतदान केन्द्र संत एलिजाबेथ कन्या मध्य विद्यालय, पश्चिमी भाग है ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रदान किए गए होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय मौजूद रहीं। उपायुक्त ने वृद्ध मतदाता सावित्री मेहता को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की। बता दें होम वोटिंग के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित हर दिशानिर्देशों का पालन किया गया। गौरतलब है कि 5 नवंबर, 6 नवंबर एवं 9 नवंबर 2024 सुबह 10 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे। मौके पर पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल उज्जवल चौरसिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी मौजूद थे।