ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न डी बी टी पर की गई चर्चा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। बुधवार को करमा ब्लॉक में करमा ब्लॉक में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के संरक्षण व खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी व अतिथियों ने किया।कार्यक्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा व प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा द्वारा शिक्षकों व प्रधान के उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यालय व्यवस्था को बेहतर बनाने वे लिए प्रेरित किया NAT व NAS परीक्षा कराने के सम्बंध में अवगत कराया। एआरपी नवीन राय द्वारा डीबीटी पर चर्चा की गयी।एआरपी राजकुमार मौर्य ने ऑपरेशन कायाकल्प बालिका शिक्षा व आउट ऑफ स्कूल बच्चों व विद्यालय प्रबंध समिति पर चर्चा की।एआरपी राधेश्याम पाल ने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत विद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा पर चर्चा की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधिका पटेल ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है इसके लिए शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत विभाग द्वारा सकारात्मक प्रयास करना चाहिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा विभाग में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को गणित व भाषा मे निपुण करने के लिए सरकार द्वारा लक्ष्य बनाया गया जिसके द्वारा फरवरी 2024 तक सभी बच्चों को निपुण बना दिया जायेगा।खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने कहा कि विद्यालयों में भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा और बच्चों को बेहतर भौतिक परिवेश दिया जायेगा।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह ने कहा कि हर शिक्षक व प्रधान के समन्वय से ही विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है।एडीओ पंचायत सुनील यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग द्वारा समन्वय से बच्चों की शिक्षा बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा।कार्यक्रम के अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से निर्धारित समय के अंतर्गत बेहतर प्रयास द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा ग्राम पंचायत विभाग से भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मीना मंच की बहुत सुन्दर रंगोली के लिए वर्षा वर्मा, प्रशांत सिंह व निर्भय सिंह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतर तैयारी कराने के लिए ममता मौर्या, भगवानी देवी व पूजा पाण्डेय को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह कुशवाहा व राजकुमार मौर्य द्वारा किया गया।कार्यक्रम में धीरेन्द्र पति तिवारी,हिफाजत हुसैन, श्रीनारायण वर्मा, संतोष पाण्डेय, आशीष निरंजन, नितेश कुमार, प्रतिमा,सुषमा शुक्ला, अनिता कुशवाहा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश,ध्रुव कुमार,आलोक श्रीवास्तव, भैया लाल, बिजेन्द्र, अरुण सिंह, कमलेश कुमारी, उमेश श्रीवास्तव, कुमार सिंह, देवेन्द्र कुशवाहा, रुपाली पाण्डेय, मृदुला,ग्राम प्रधान नवीन, प्रवीण सिंह, कौशल मौर्या,धीरज सिंह, राम नारायण मौर्या, मिंटू सिंह, मुन्ना मौर्या सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।