इम्तियाज जलील की हिम्मत कैसे :- लाउडस्पीकर दंगे पर राज ठाकरे बोले सत्ता दो मैं ठीक कर दूंगा,मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर हमला बोला है ! मनसे नेता ने कहा कि हिंदू बिखरे हैं,वो सिर्फ दंगे के समय साथ आते हैं और मुस्लिम एमवीए को वोट करने के लिए मस्जिदों से फतवे निकाल रहे हैं.राज ठाकरे ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब सारी मस्जिदों से लाउडस्पीकर मैंने निकलवाए, जिसके बाद हमारे लोगों पर 17 हजार केस दर्ज हुए. मेरे हाथ में अगर सत्ता होती तो एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं दिखता. AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने हजारों मुसलमानों को लेकर मुंबई तक मोर्चा निकाला, उसकी हिम्मत कैसे हुई, क्योंकि कांग्रेस के ज्यादा सांसद जीतकर आए,राज ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व का माहौल खराब करने के लिए उन्हें जातियों में बांट दिया गया है, क्योंकि महाराष्ट्र में एक संत काम कर रहे हैं, उनका नाम संत शरदचंद्र पवार है. अभी मराठा और ओबीसी का विवाद चल रहा है, उसके जनक भी शरद पवार हैं. मैंने मनोज जरांगे को बोला था कि ऐसे आरक्षण संभव नहीं है, 20 नवंबर को चुनाव होगा, सब रूक जाएगा.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई.