नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
छूटे हुए मतदान कर्मी जो Facilitation Centre में किसी कारणवश मतदान नही कर पाये है, उन मतदाताओं के लिए बिनोबा भावे विश्वविधालय के रबिन्द्रनाथ टैगोर भवन (डिस्पैच सेंटर) में बने फैसिलिटेशन सेंटर में मतदान कर सकेंगे।
हजारीबाग:विधान सभा निर्वाचन-2024 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं 20-बरकट्ठा, 21-बरही, 24-माण्डु एवं 25-हजारीबाग के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वैसे सरकारी कर्मी जो निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने में सक्षम नहीं है, उनके लिए Facilitation Centre के माध्यम से मतदान कराने हेतु पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, जबरा एवं समाहरणालय के पुलिस कार्यालय कक्ष में दिनांक 02.11.2024 से 10.11.2024 तक मतदान कार्य निम्नवत कराया जा रहा है। उक्त प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र जबरा, में मतदान कराने की तिथि दिनांक 11.11.2024 तक अग्रसारित की जाती है। साथ ही वैसे मतदान कर्मी जो उक्त तिथियों को Facilitation Centre में किसी कारणवश मतदान का कार्य नही कर पाये है, उन छुटे हुए मतदाताओं के लिए Dispatch Centre जो दिनांक 12.11.2024 को किया जाना है, में Facilitation Centre निम्नरूपेण कार्य करेगा: Dispatch Centre : बिनोबा भावे विश्वविधालय का रबिन्द्रनाथ टैगोर भवन Room No BPT 028 & 29
मतदान की तिथि : 12-11-2024
मतदान का समय : 8.00 AM से 3.00 PM