
विश्व हिन्दू महासंघ ने निकाली भव्ययात्र यात्रा
महोबा से ब्यूरो तीरथ सिंह
महोबा संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर टॉकीज चौराहा से ऊदल चौक एवं नरसिंह कुटी से आल्हा चौक बस स्टैंड एवं परमानंद से होते हुए संकट मोचन के तमाम विश्व हिंदू महासंघ’ मातृ शक्ति’ गौरक्षा प्रकोष्ठ आदि एवं समस्त महोबा सनातनी भगवाधारियो द्वारा महोबा नगर में भव्य शोभा यात्रा घोडे’ ढोल नगाड़े’ डीजे’ बैंड बाजों के साथ महाराष्ट्र से आई झांकी देवो के महादेव शोभा यात्रा का मुख्य बिंदु चर्चा पर बनी रही, साथ में स्कूली छात्राओं की झांकियां भी मनमोहक दिखाई पड़ी।
भगवाधारी प्रेमियों ने ढोल नगाड़ों पर जीभर के नृत्य किया।
पूरे महोबा नगर में राम नाम के जयकारों के साथ आसमान गूंजायमान बना रहा महोबा के नगरवासियो ने शोभायात्रा पर फूल बरसते हुए झाँकियो ‘मातृ शक्ति ‘ भगवाधारी संतो का स्वागत-सम्मान किया ।