नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
आगामी मांडू विधानसभा के आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे हजारीबाग सांसद।
हजारीबाग:झारखंड विधानसभा चुनावी-2024 के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो जी के घाटो वेस्ट क्षेत्र भेलगढ़ा चौक पर उनके चुनावी कार्यालय का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय Manish Jaiswal ने विधिवत उद्घाटन किया। इस चुनावी कार्यालय के माध्यम से घाटो वेस्ट क्षेत्र की तमाम चुनावी गतिविधियां संचालित होंगी ।
आइए मांडू विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन करें। इस बार आगामी 20 नवंबर को ईवीएम के क्रम संख्या 02 में चुनाव चिन्ह केला छाप पर मतदान कर निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो जी को जिताएं और भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं ।
Nirmal Mahto Mandu Vidhansabha – Jharkhand