अयोध्या। लोकसभा स्तर पर प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को प्रारम्भ हुए। ब्लाक स्तर की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 4 सितम्बर को हुआ था। लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोक सभा स्तर पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें लोक सभा स्तर पर टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सिद्धपीठ श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण महराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि मार्ल्यापर्ण कर स्वागत किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी की कुल 14 टीमें खेल रही है। जिसमें कुल 6 मैच खेले गए। बुधवार को पहला मैच दरियाबाद व पूरा बाजार के मध्य खेला गया। जिसमें पूरा बाजार विजेता रहा। दूसरा मैच पूरेडलई तथा बीकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें बीकापुर विजेता रहा। तीसरा मैच मिल्कीपुर तथा सोहावल के बीच खेला गया। जिसमें सोहावल ने मैच जीता। पूरा बाजार द्वितीय तथा मसौधा के बीच खेले गए मैच में मसौधा विजयी रहा। अमानीगंज व बनीकोडर मैच में बनीकोडर विजेता रहा। छठवां मैच सोहावल व हैरिग्टनगंज के मध्य खेला गया। जिसमें हरिंगटनगंज विजेता बना।
वालीबॉल की कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें बुधवार को 4 मैच खेले गए। पहला मैच हरिंगटनगंज व मसौधा के बीच खेला गया। जिसमें हैरिंगटनगंज विजेता रहा। दूसरा मैच मिल्कीपुर व पूराबाजार में हुआ। जिसमें मिल्कीपुर विजेता बना। तीसरा मैच अमानीगंज व दरियाबाद के बीच हुआ जिसमें दरियाबाद विजेता बना। मिल्कीपुर व मवई के बीच हुए चौथे मुकाबले में मिल्कीपुर विजेता रहा।
मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है। खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।
पूर्व सांसद ने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते है। खेल भावना के साथ खिलाडियों में टीम वर्क का भाव जाग्रत होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। जिससे अब युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है।
मौके पर आयोजन अध्यक्ष बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, सचिव ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय बादल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, जर्नादन मौर्या, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह डिम्पल, कृष्ण मुरारी सिंह, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, पंकज दूबे, सरवरे आलम, विशाल सिंह, सूरज सोनकर, रवि सोनकर, जय सिंह छोटे, राकेश सिंह, आशा गौड़, शकुंतला त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, प्रतिमा शुक्ला, सतीश सिंह, पिंटू, रणधीर सिंह डब्लू, धर्मेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, दीपक पाठक, संतोष सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, किशन मौर्या, पंकज कन्नौजिया, अंकित दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।अयोध्या। गौरीगंज के विधायक राकेश सिंह क्षेत्र के 300 ग्राम प्रधानों के साथ और क्षेत्रीय जनता के साथ लगभग 4000 की संख्या से ऊपर पदयात्रा करते हुए अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं जिन्हें माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज अमोना अयोध्या में भोजन की व्यवस्था की गई प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाठक और उप प्रधानाचार्य ओ पी पांडे ए पुष्कर तिवारी ज्ञानेंद्र कुमार पाठक प्रेम प्रकाश पांडे आदि लोगों ने माल्यार्पण कर विधायक और अन्य लोगों का स्वागत किया भोजन के पश्चात लगभग 3:00 बजे विधायक जी का काफिला अयोध्या दर्शन के लिए पैदल प्रस्थान किया इनका राष्ट्र विश्राम साकेत महाविद्यालय में होगा और सुबह अयोध्या श्री राम के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।