नई सराय पुलिस ने ज्वारियों पर कसा शिकंजा ज्वारियों पर की जा रही ताबड़तोड़ तोड़ करवाई
**हारुन खान क़ुरैशी नई सराय *
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन के निर्देशन में अवैध जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत नई सराय थाना प्रभारी पुनीत दिक्षित द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को अपना कार्यभार संभालते हुए अशोक नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी चंदेरी के मार्गदर्शन में में ज्वारी सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी पुनीत दिक्षित द्वारा ज्वारियो के फडो पर दविस देकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत 1 नवंबर 2024 की रात्रि को नई सराय पिपरी मैं ज्वारियो के फडो पर ग्राम पिपरी से सात ज्वारियो को एक ताश की गड्डी सहित हार जीत का दाव लगाते हुए 3160 रुपए जप्त करते हुए आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187 / 24 धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वही 2 नवंबर 2024 की रात्रि ग्राम पौरुखेड़ी में हार जीत का दाव लगाते हुए पाच जुआरिओ को दबिश देकर 4550 रुपए के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों पर अपराध क्रमांक 190/24 धारा 13 गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई जिससे ज्वारीय सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है भी पुनीत दिक्षित थाना प्रभारी नई सराय स्वयं रात्रि गस्त कर रहे है