ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय 14 जी. टी. सी. सुबाथू में आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु मिनी स्पोर्टस् मीट का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ पंकज कपूर व अन्य प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलन व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ हुआ।
सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने खेलकूद शपथ ली तथा सदनानुसार मार्च पास्ट किया । इसके उपरान्त कक्षा प्रथम व द्वितीय के लिये में 20 मीटर मेंढक कूद रेस तथा 40 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया तथा कक्षा तीसरी से पाँचवी के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे 50 मीटर दौड़, शटल रेस आदि का आयोजन किया गया।
मिनी स्पोर्टस मीट के दौरान प्रतिभागियों को जल-पान दिया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किये गए।
कार्यक्रम को सुचारु रूप से सफल बनाने के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अरविन्द पटियाल तथा सभी प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ पंकज कपूर ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और आगे होने वाली सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।