धनतेरस पर जो कार खरीदी थी, उसमें खुशियां मनाने निकले थे दोस्त, लेकिन लौटे नहीं… देहरादून हादसे की दर्दनाक कहानी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने छह परिवारों की खुशियां छीन लीं. हाल ही में धनतेरस पर खरीदी गई इनोवा कार में सवार सात दोस्तों की मस्ती का सफर मातम में बदल गया. कार कंटेनर से टकराई और छह युवाओं की मौत हो गई. गाड़ी का नंबर तक नहीं आया था, और उसी गाड़ी में सवार युवाओं की जान चली गई.

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए एक दिल दहलाने वाले हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना में 6 युवाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. यह दर्दनाक घटना देर रात करीब 2 बजे बल्लूपुर क्षेत्र में हुई. जिस कार से ये हादसा हुआ, वह हाल ही में धनतेरस पर खरीदी गई थी, जिसका नंबर भी अभी तक नहीं आया था.

 

बताया जा रहा है कि देहरादून में ONGC क्रॉसिंग के पास एक कंटेनर सड़क के दाईं ओर मुड़ रहा था. इसी दौरान बल्लूपुर से तेज गति से आ रही इनोवा हाईक्रॉस पीछे से कंटेनर में इतनी तेज टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो युवाओं के सिर कट गए और एक युवती का सिर कार की छत से फट गया. यह मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी.

 

मृतकों में सभी 19 से 24 साल की उम्र के युवक-युवतियां थे. इनमें 19 साल की गुनीत निवासी साईं लोक जीएमएस रोड, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर, 24 वर्षीय ऋषभ जैन निवासी जाखन राजपुर रोड, 23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालीदास रोड, 20 वर्षीय कामाक्षी निवासी कांवली रोड शा।

Leave a Comment