
हजारीबाग : प्रसिद्ध नृसिंह मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस अवसर पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं के भीड़ सुबह तीन बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी। नृसिंह बाबा के जय कारा लगने लगे। सरकारी पूजा के बाद मंदिर के गर्भ गृह का पट्ट खोल दिए गए। इसके बाद मंदिर परिसर भगवान नृसिंह के जयकारे से दिन भर गुंजता रहा। देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना बन रहा। मेले में गेंदा फूल का माला, नारियल प्रसाद और लाल गन्ना की खूब बिक्री हुई। 50 लाख रुपए से अधिक गन्ना और गेदा फुल के बिक्री का अनुमान है। श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना कर मेले का आनंद उठाया। मेले में स्थानीय व्यंजन से लेकर चाट और फास्ट फूड की दुकान सजी थी। मेले में आकर्षक बने जादू उड़न खटोला, डिस्को डांस और मनोरंजन खेल तमाशा का आनंद उठाया। कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह, भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद से लेकर दूसरे जिले के श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे। पूजा और मेला को लेकर श्री नृसिंह मंदिर पूजा समिति की ओर से विशेष व्यवस्था का आयोजन किया गया था। व्यवस्था समिति के माध्यम से मेले पर नजर रखे जा रही थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। व्यवस्था समिति के नेतृत्व में स्काउट गाइड श्रद्धालुओं को कतारबद्ध मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने में सहयोग कर रहे थे। इस मौके पर राम अवतार चैरिटेबल ट्रस्ट, रामनवमी संरक्षण समिति, श्री नृसिंह स्थान पूजा समिति और कई धार्मिक संस्थाओं की ओर से खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में कई श्रद्धालु मुंडन के संस्कार के साथ दान पुण्य करते नजर आए। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे। सदर एसडीओ अशोक कुमार के आदेश पर कटकमदाग बीडीओ,सीओ, थाना प्रभारी पंकज कुमार सहित पुलिस बल विधि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।