खनन विभाग की ढीलाई के चलते देर रात खनन जोन मे बड़ा हंगामा – गाड़ी ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना होने से बची – लेकिन कैमरे मे कैद घटना दिल को दहलाने के लिये काफी है – देर रात चेकिंग करने पहुँची खनन टीम की नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी को खनन कारोबारियो के गुर्गो ने घेर लिया और जमकर उत्पात मचाया।
डीम की शक्ति के सामने खनन कारोबारी अवैध कारोबार नहीं कर पा रहे है – जिसमे खनन विभाग का हमेसा की तरह ढुल मुल रवैया भी शामिल है – अवैध खनन का कारोबार चौपट होता देख खनन माफिया बौखलाए हुए हैं — जिसका नतीजा देर रात देखने को मिला – अवैध खनन की चैकिंग पर निकले जिला खनन अधिकारी की गाड़ी पर देर रात अवैध खनन कारोबारियो के गुर्गों ने हमला बोल दिया – बताया जा रहा गाड़ी मे खनन अधिकारी सुभाष सिंह मौजूद थे – बड़ा बखेड़ा होता देख खनन अधिकारी ने भागकर अपनी जान बचाईं–खनन अधिकारी के ऊपर हमले की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया – एसडीएम बेहट के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची – तब तक सभी अवैध खनन कारोबारियो के गुर्गे इधर उधर हो गये थे –थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा खनन जोन की बताई जा रही है घटना–अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब खनन विभाग और बेहट के संबंधित अधिकारी खनन जोन में सब कुछ सही होना बता रहे हैं तो फिर चेकिंग करने पहुंची खनन टीम पर हमला क्यों हुआ –जिसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है–जवाब तो इसका भी नहीं है क्यों खनन कारोबारियो की बैठक से एसडीम साहब पत्रकारों को बहार जाने के आदेश देते है- हम आप को बताते चलें कि खनन जोन में कुछ भी सही नहीं हो रहा है- बीते सीजन में अवैध खनन कारोबारियो द्वारा कुछ अधिकारियो और कर्मचारियो की मिली भगत से नियमों को दरकिनार कर खनन स्टॉक इकट्ठा किया हुआ है – जिसे जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद अब वह बेच नहीं पा रहे – कुछ स्टोन स्टोन क्रेशर स्वामियों द्वारा तो खनन स्टॉक को उठाने के लिए हरियाणा और हिमाचल से रवनो का इंतजाम कर लिया है और कुछ अभी भी चोरी से बेचने की फिराक में है- इसी को लेकर खनन कारोबारियो के गुर्गों में आक्रोश देखा जा रहा है और खनन अधिकारी पर हमला भी इसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है- बरहाल हालात कुछ भी हो खनन जोन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है- जिसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो से बखूबी लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़