उरई(जालौन):
जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जालौन पुलिस को बड़ी सफलता:
एसओजी/सर्विलांस टीम, कोतवाली उरई एवं थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 05 शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार :
जिनके कब्जे से चोरी की 11 अदद मोटरसाईकिल हुई बरामद :
पकड़े गये वाहन चोर जनपद जालौन और सीमावर्ती क्षेत्रों में थे सक्रिय:
घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने की थी एसओजी और सर्विलांस टीम गठित:
पकड़े गए वाहन चोरों का है अपराधिक इतिहास जनपद जालौन और आसपास के क्षेत्रों में कई मुकद्दमों में थे वांछित:
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर की गयी विधिक कार्यवाही :
(अनिल कुमार ओझा
जिला ब्यूरो प्रमुख
जनपद -जालौन उरई)उ.प्र.