
CM योगी पर दिया विवादितबयान संजय राउत ने, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर, बताया जोकर :- महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे जुबानी बाण चलाए जा रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान को लेकर एक बार फिर से बीजेपी को घेरा है. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कही है.संजय राउत ने कहा एक जोकर उत्तरप्रदेश से आते हैं, जो हमारे भगवा वस्त्रों का अपमान करते हैं. वो योगी महाराष्ट्र में आकर बोलते है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. एक है तो सेफ है, यहां आना बंद करो, महाराष्ट्र सुरक्षित है,उन्होंने आगे कहा,महाराष्ट्र में चुनाव हैं तो महाराष्ट्र की बात करें. अगर हम महाराष्ट्र में चुनाव जीतेंगे तो पाकिस्तान में झंडा लहराएगा? ये कैसा कनेक्शन है? अगर इतनी हिम्मत है तो पाकिस्तान में झंडा फहराओ,इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने लोगों से महाविकास अघाड़ी की सत्ता लाने की भी अपील की. साथ ही उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की भी बात कही l आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l