रतलाम संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा
प्रथम दीक्षांत समारोह रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय
सरकारी मेडिकल कॉलेज
डॉ. लक्ष्मीनारायण
पांडेय सरकारी मेडिकल कॉलेज
की पहली बैच ने 146 एमबीबीएस
डॉक्टर दिए। इसमें 23 डॉक्टर
जिले में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
12 डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में
जूनियर रेसीडेंट के रूप में काम
कर रहे तो 13 जिले के विभिन्न
सरकारी अस्पतालों में मेडिकल
ऑफिसर के रूप में सेवा दे रहे।
पहली बैच से निकले 146 डॉक्टरों
से एक साल सरकारी संस्थान में
सेवा देने का बांड भरवाया गया है।
पहली बैच 150 की थी, इसमें से
3 को बैक आई है। विद्यार्थी
मिलन पाटीदार ने 2022 में बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था पाटीदार को श्रद्धांजलि भी दी गई l
रविवार को आयोजित मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एम एस एम ई मंत्री चेतन काश्यप, विशिष्ट अतिथि संस्थापक डीन डॉ. संजय दीक्षित, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, वर्तमान डीन डॉ. अनिता मूथा ने भी संबोधित
किया। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक
डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. प्रफुल्ल
सोनगरा, डॉ. धुर्वेद पांडे, स्टूडेंट
वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष डॉ.
आशीष मौर्य, डॉ. गोपाल यादव,
भाजपा नेता मनोहर पोरवाल,
समाजसेवी गोविंद काकानी, हेमंत
राहोरी व डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों
के अभिभावक मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री प्रदान करते मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप,
महापौर प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि संस्थापक डीन डॉ. संजय दीक्षित और पद्मश्री लीला जोशी।