पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने शीत ऋतु को देखते हुए नगर और 32 गांवो केनिराश्रित/विधवा/मजदूर लोगो के लिए 70 वार्डो में पार्षदों के माध्यम से कम्बल वितरण, रेलवे स्टेशन/बस अड्डा/जिला चिकित्सालय के पास रेन बसेरे और सार्वजनिक स्थानों/कचहरी/हॉस्पिटल/पुल कंबोह/मछुआरों का चौक/पिलखनतला, मानक मयू,खानलमपुरा,तकिया,साबरी का बाग,हाकमशाह,दुधली, डिफेंस कॉलोनी,अरबी मदरसा,रानी बाज़ार,अमन सिनेमा मार्ग,आनंद नगर,कमेला कॉलोनी आदि पर अलाव की व्यवस्था, मछुआरों में 4हैंड पंप,बूढ़ी माई से मरकस तक बंद सोडियम लाइट के लिया सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त जल्द होगी सारी व्यवस्था कंबलों की क्वाल्टी भी शानदार होगी…
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात की पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि शीत ऋतु शुरू हो गई हैं पूर्व के वर्षों की भांति नगर और 32 गांवो में निराश्रित/गरीब/मजदूर/विधवा के लिए निगम से 70 वार्डो में पार्षदों के माध्यम से कम्बल वितरित करवाए जाए और कंबल की क्वाल्टी अच्छी हो,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,जिला चिकित्सालय के पास रैन बसेरा की व्यवस्था हो और सार्वजनिक स्थलों हॉस्पिटल, कचहरी,रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,पुल कंबोह, मछुआरों का चौक, पिलखनतला, मानक मयू, खानलमपुरा, तकिया,साबरी का बाग,हाकमशाह, दुधली, डिफेंस कॉलोनी, अरबी मदरसा, रानी बाज़ार, अमन सिनेमा मार्ग,आनंद नगर, इस्लामिया इंटर बॉयज अंसारी चौक,कमेला कॉलोनी आदि पर अलाव की व्यवस्था हो साथ ही मछुआरों के मोहल्ले में 2 हैंड पंप v सराय शाहजी और सराय हिसामुद्दीन में 2 इंडिया मार्क के हैंड पंप लगवाने और बूढ़ी माई से मरकज तक और भैया बाग और सराय फैज अली वाल्मीकि बस्ती के पास के खराब सोडियम व EECl की लाइट्स को ठीक करवाने का सौंपा पत्र पार्षद समीर अंसारी ने नाला निर्माण की बात की पार्षद इज़हार मंसूरी ने खराब स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया पार्षद जफर अंसारी और गुलजेब खान ने सफाई कर्मचारीयो की कमी और क्षेत्र में दरो के काम करवाने और पार्षद अहमद मलिक और सईद सिद्दीकी ने EECl की खराब लाइट्स को ठीक करवाने पार्षद डॉक्टर मंसूर और पार्षद एडवोकेट जावेद और पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ने खराब सड़को/पुलिया और नालों को ठीक करवाने की बात की नगर आयुक्त संजय चौहान ने विश्वास दिलाया कि जल्द हो सारे काम पूरे होंगे और कंबल की क्वाल्टी भी बढ़िया होगी!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़