खबर सहारनपुर से
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते
उपनिरीक्षक एवम सर्विलांस सेल टीम प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी टीम के सहयोग से गुम हुए 115 मोबाईल बरामद कर,उनके स्वामियो के,किए सुपुर्द
लगभग 17 लाख के गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले,पुलिस एवम सर्विलांस टीम का किया धन्यवाद अदा
115 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के जिनकी अनुमानित कीमत 17,5 लाख रूपए बताई गई थी,जिनको कड़ी मशक्कत के बाद सर्विलांस टीम ने खोज निकाला
हर किसी का कीमती मोबाइल यदि गुम हो जाए,तो मोबाइल स्वामी इतना परेशान हो जाता है,कि आखिर में उसे पुलिस कम्पलेंट ही करनी पड़ती है,जब मोबाइल स्वामी का मोबाइल पुलिस टीम भी बरामद नहीं कर पाती, तो आखिर में मोबाइल तलाश की जिम्मेदारी सर्विलांस टीम या फिर किसी खुफिया विभाग को सोप दी जाती है। जी हां हम बात कर रहे हैं,सर्विलांस टीम प्रभारी विनोद कुमार की जिन्होंने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सोनू शर्मा,आकाश नेहरा एवम विनित तोमर के सहयोग से जनता के गुम हुए भिन्न भिन्न कम्पनियों के 115 मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 17,5 लाख रूपए बरामद कर उनके स्वामियों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।अपने गुम हुए मोबाइल सकुशल देखकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। बाद में सभी मोबाइल स्वामियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के साथ साथ सर्विलांस सेल टीम प्रभारी विनोद कुमार सहित उनकी पुरी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सोनू शर्मा, आकाश नेहरा एवम विनीत तोमर का दिल से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़