जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संत कोलंबस कॉलेज के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संत कोलंबस कॉलेज के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

 

24 मांडू विधानसभा में चुनाव कराने, पोलिंग पार्टियां ईवीएम- मतदान सामग्री लेकर हो रहे है रवाना

 

उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों के साथ की ब्रीफिंग,दी शुभकामनाएं

 

हजारीबाग:विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण के तहत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर पोलिंग पार्टियां संत कोलंबस कॉलेज से रवाना हो रही है। रवानगी की तैयारियां व डिस्पैच प्रक्रियाओं का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय पहुंची। निरीक्षण के क्रम मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री के वितरण की जांच की। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था आदि तथा वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया। डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और मतदान सामग्री को बूथवार रखा गया है, ताकि पोलिंग पार्टियों को सामग्री देने में किसी तरह की परेशानी न हो ।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को लेकर निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों तथा ई०वी०एम० मशीन उपलब्ध कराएं। मतदान कर्मियों को सभी प्रकार के सामाग्री वितरण के लिए काउंटर बनाये गये हैं।

 

उपायुक्त ने 24 मांडू निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के बीच की संयुक्त ब्रीफिंग

 

20 नवंबर को मांडू विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाने है इसके लिए आज संत कोलंबस कॉलेज से मतदान कर्मी ईवीएम लेकर रवाना हो रहे है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने इस दौरान सेक्टर मेजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारीयों को मतदान दिवस की सावधानियों व क्रियाकलापों से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी । उन्होने मांडू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 20 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment