
नगर के आदर्श इंटर कालेज में धूमधाम से लक्ष्मीबाई की मनायी गई जयंती
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
कालेज की छात्राओं को वितरित किया गया सेनेटरी पैड
सोनभद्र। जिले में मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में बीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गई। नगर के आदर्श इंटर कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। बाद कालेज की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डा संतोष, विभाग संयोजक शशांक मिश्रा आदि के साथ लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद महिला थाना प्रभारी ने कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एक महान योद्धा थी, जोकि अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है। उनके जीवन से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस प्रकार से उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश की रक्षा किया और अपने प्राणों का बलिदान कर दिया, यह हम सभी के लिए सदैव स्मरणीय है। तत्पश्चात उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव को जागरूक किया। विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने बताया कि वर्ष भर कालेज कैंपस में रचनात्मक एवं संगठनात्मक कार्य किए जाते हैं, अभाविप सदैव छात्रहितों के लिए कार्य करता है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किया गया। इस मौके पर राहुल जालान, प्रिंस सिंह आदि मौजूद रहे