सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। देवो महेश कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी में 21 नवंबर को आयोजित रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की करहीब 12 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा.लि. (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकुट, सोनभद्र वांछित योग्यता आईटीआई फीटर, वेल्डर, मैकेनिक एवं इंस्ट्रुमेन्ट), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, कृतिका एडवरटाइजिंग चुर्क, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड वाराणसी, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड वाराणसी, नुमैक्स स्कील एवं मैनेजमेन्ट न्यू दिल्ली, वकरू इण्टरनेशनल प्रालि कोयम्बटूर आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।