Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी में एटीएस की टीम को बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब जाली नोटों के जखीरे के साथ दो तस्कर हत्थे चढ़े। सारनाथ इलाके से इनकी गिरफ्तारी हुई है। दोनों की पहचान बिहार के वैशाली जिले के इसीयूटा थाने के नारीकला इलाके के रहने वाले के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज कुंभ में जाली नोटों को खपाने की योजना बनाकर वाराणसी पहुंचे थे लेकिन एटीएस ने इन्हें पकड़ लिया।
दोनों प्रयागराज में महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ में जाली नोटों को खपाने की योजना के साथ पश्चिम बंगाल से चले थे। सभी जाली नोट 500 के हैं। कोलकाता से वह पीडीडीयू नगर जंक्शन आए। इसके बाद दोनों बनारस घूमने आए थे। बनारस घूमने के बाद दोनों को प्रयागराज जाना था। यूपी-एटीएस को सूचना मिली थी कि एक गैंग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में है।