सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण हमारा दायित्व है

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र-क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी के तत्वाधान में विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत राजा बलदेव दास बिडला सोनघाटी इंटरमीडिएट कॉलेज पटवध, चोपन मे संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉक्टर रामनरेश पाल किया।

मुख्य अतिथि इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि -संस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण हमारा दायित्व है,पौराणिक शोण महानद के किनारे अवस्थित सोनभद्र जनपद के 160 करोड़ वर्ष प्राचीन विश्व का प्राचीन सलखन फॉसिल्स पार्क सोनभद्र में समुद्र के अस्तित्व को प्रमाणित करता हैं, यहां के जंगलों में अवस्थित गुफाओं, कंदराओं, पहाड़ों, मे आदिम मानव द्वारा चित्रांकित गुफाचित्र मानव के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक विकास की कहानी चलचित्र की तरह बया करते हैं, सोनभद्र जनपद के ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण संवर्धन पर्यटन विकास उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा इन ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का प्रयास जारी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक आत्मानंद मिश्र,मुख्य वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ल गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे

दिल्ली दूरदर्शन केंद्र के ईसहाक खान, आकाशवाणी केंद्र ओबरा के हेमंत मोहन अपना- अपनाविचार व्यक्त किया।

, अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रधानाचार्य आर०डी०सिंह, कार्यक्रम का संचालन उदय प्रतापधर दुबे, ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश के संस्कृतिक विरासतों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।

Leave a Comment