स्व. कांता पांडेय के कर्मकांड को सवर्ण समाज आया आगे

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। अपने को जीवित साबित करने में नाकामयाब दुद्धी तहसील के चिल्काडांड निवासी कांता पांडेय की मृत्यु होने के बाद भले ही जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, लेकिन आज तक मृतक कांता पांडेय के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से एक रूपए भो आर्थिक सहयोग नहीं किया जा सका है। मृतक के कर्मकांड के लिए सवर्ण समाज एकजूट होकर चंदा जुटा रहा है।

स्व. कांता पांडेय के पुत्र गोपाल पांडेय ने बताया कि उसके पिता को सरकारी कमियों ने मृत घोषित कर दिया गया था, जिससे उन्हें किसी भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। अपने को जीवित साबित करने के लिए उसके पिता स्थानीय अधिकारियों के साथ ही जिला मुख्यालय के हुक्मरानों के दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते स्वर्ग को सिधार गए। बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पिता के कर्मकांड करने में काफी कठिनाइ‌यों का सामना करना पड़ रहा है। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पांडेय ने पिता के कर्मकांड में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment