त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया इंडियन टीवी न्यूज चैनल
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गुमशुदा पिता को अपने परिवार से मिलवाया. गया के चंदौती थाना अंतर्गत हबीपुर के रहने वाले दिनेश प्रसाद उर्फ दिनेश मिस्त्री 9 अक्टूबर को घर से बाजार के लिए निकले थे. फिर वह घर वापस नहीं लौटे. और भटकते भटकते असम पहुंच गए. बीते 20 तारीख को असम के दरांग मंगलदई के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शताब्दी भुइया ने दूरभाष पर गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास से संपर्क स्थापित कर गुमशुदा दिनेश मिस्त्री उर्फ दिनेश प्रसाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास ने पारा लीगल वालंटियर व व्यवहार न्यायालय एक कर्मचारी के सहयोग से उनके घर का पता लगाकर उनके बेटा सुदर्शन शर्मा और पोता रोशन कुमार को प्राधिकार में बुलाकर गुरुवार को असम से उनके पिता को लाने के लिए रवाना किया.