आज के दौर में पैसा कमाने के लिए ना जाने कितने ओटीटी मंचो ने युवाओं को अपना शिकार बनाया हुआ है!बल्कि इसी मामले में यौन हिंसा के शिकार सैकड़ों पीड़ितों ने हाल ही में ओटीटी मंचों और इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री पर रोष जताया!इस समय सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी के अलग-अलग मंच एवं इंटरनेट पर इन दिनों जिस तरह से अश्लील सामग्री दिखाई जा रही है, उस पर रोक लगाने के लिए पुरजोर तरीके से मांग की गई। काफी लोगों ने साहस दिखाते हुए अपने दर्दनाक अनुभवों को साझा किया। यह मुद्दा भी उठाया गया कि यौन अपराधों में नाबालिग अपराधी भी शामिल हैं जो इन मंचों के जरिए अश्लील सामग्री देख कर महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ यौन अपराध कर रहे हैं! इसलिए अश्लील सामग्री पर हर तरह से रोक लगाई जाना चाहिए!यह सब केवल कानून द्वारा ही संभव है!इसके लिए संसद में विधेयक लाकर कानून बनाने की जरूरत है! कोई दो राय नहीं कि अश्लील सामग्री आज समाज में मुसीबत बनती जा रही है! इसका निवारण होना ही चाहिए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़