ट्रैक्टर में गन्ना की ओवरलोडिंग और डबल ट्राली से हादसों का बढ़ रहा खतरा ”
पढ़ुआ पुलिस और परिवहन विभाग की सुस्त कार्यशैली की वजह से आए दिन हो रहे सड़क हादसे l
*बीते सप्ताह पढ़ुआ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में हो चुकी है तीन व्यक्तियों की मौत :- कई घायल*
इन दिनों गन्ना का सीजन चरम पर है यानी खेतों से भरपूर मात्रा में गन्ना सुगर मिलों के लिए जा रहा है। कई किसान डीजल बचाने के लिए एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियां जोड़कर गन्ना ले जा रहे हैं। डबल ट्राली वाले गन्ना से हमेशा हादसों का डर बना रहता है। इसके बावजूद किसान जोखिम उठाकर इस खतरे की अनदेखी कर रहे हैं। कुछ रुपए बचाने के चक्कर में किसानों और गन्ना सप्लायरों की यह मनमानी सड़क हादसों को अंजाम दे रही है।
पुलिस और परिवहन विभाग की सुस्त कार्यशैली की वजह से पढ़ुआ थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह सड़क हादसे में 3 व्यक्तियों की मौत व कई घायल हो चुके है इसके बावजूद किसान नहीं मान रहे है ।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोग किसानों से गन्ना ठेके पर खरीदकर पुलिस से साठगांठ कर सुगर मिल पहुंचा रहे हैं। ऐसे में परिवहन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
एक तरफ हादसों से बचने के लिए शासन की तरफ से परिवहन विभाग को तरह-तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं लोगों को बचाने के लिए सुगर मिलों के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश है ताकि डबल ट्राली के बारे में दूसरों को जानकारी मिल सके पर खुद ट्रैक्टर मालिक कोई सावधानी नहीं बरत रहे और डबल ट्राली से गन्ना ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है ,,*@धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कफारा महादेव क्रेशर द्वारा ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करते हुए बीच सड़क चार चक्का डबल ट्राला*@ जोड़कर घने कोहरे में हाईवे सड़क पर खड़े होते हैं लोड वाहन
*खड़ा कर लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़ किसी भी समय हो सकता है बड़ा सड़क हादसा*जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता