सरस्वती शिशु मंदिर पी व्ही-02, विद्यालय ने संविधान दिवस की महत्व अधिकार व कर्तव्य के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी,सरस्वती शिशु मंदिर पी.व्ही 02 देवपुर मैं संविधान दिवस मनाया गया विद्यालय भैया बहनों को संविधान की उद्देशिका का वाचन किया इस मौके पर विद्यालय के दीदी जी नूपुर हालदार ने संविधान की महत्व अधिकार और मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी दी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नकुल आईच ने कहा संविधान ने हमें मौलिक अधिकार प्रदान किया है ,कुछ मौलिक कर्तव्य भी है हमें ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जो संविधान के खिलाफ हो और नागरिक की यही जिम्मेदारी है कि वह संविधान का सम्मान करें। ब्यूरो चीफ राकेश मित्र , जिला कांकेर (छ.ग)