
कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 183 प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश
जिले के अनुभाग स्तर पर भी किया गया जनसुनवाई का आयोजन
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर के जनुसनवाई कक्ष में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
आयोजित जनसुनवाई में आज 183 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीसी के माध्यम से वर्चुअली जोड़कर प्राप्त आवेदनों के मौका पर जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री जितेन्द्र प्रजापति पुत्र श्री अनंत सिंह निवासी ग्राम बजरंगगढ द्वारा आवेदन प्रस्तुत बताया कि मैं 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हूँ। आवेदक द्वारा बैसाखी की मांग की गयी। जिस पर कार्यवाही करते हुये दिव्यांग श्री जितेन्द्र प्रजापति को मौके पर ही बैसाखी प्रदाय कर समस्या का निराकरण किया गया। बैसाखी प्राप्त होने से दिव्यांग श्री जितेन्द्र प्रजापति ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।
आज जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित 35 आवेदन, पुलिस विभाग के 13, जनपद पंचायत के 6, नगरपालिका के 02, बैंक के 02, विद्युत के 02, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित 01-01 आवेदन प्राप्त हुए। शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जनसुनवाई से सीधे निराकरण के लिये प्राप्त किये गये।
आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान आर्थिक सहायता, सीमांकन, पेंशन, विद्युत व्यवस्था आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये, जिनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
आज आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अलिखेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट