मामला बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल का है। जहां आज गुरुवार को 69वीं जनपदीय स्काउट और गाइड की रैली का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह ने समय करीब 1 :30 बजे जनपदीय रैली का उद्घाटन किया है। जिसमें इस जनपदीय रैली में जनपद के सभी इंटर कॉलेज के स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया है। यह रैली तीन दिवसीय होगी। वही आज स्काउट और गाइड की रैली में पहले दिन वर्दी प्रतियोगिता, कलर पार्टी प्रतियोगिता, मीनार प्रतियोगिता कैंप फायर, एवं दीप महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस मौके पर जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल के प्रबंधक महेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार, मिथिलेश कुमार पांडे, डॉक्टर आनंद कुमार, रोहित पांडे ,पुष्पा देवी, विनय सिंह ,अवधेश कुमार, शिव दत्त त्रिपाठी, राकेश सिंह पटेल, सर्वेश कुमार, कृष्ण देव भारती स्काउट टीचर, दिनेश प्रसाद प्रवक्ता, रमेश चंद्र व्यायाम शिक्षक, वंदना चौधरी, महेंद्र सिंह, गणेश पटेल, विपिन दीक्षित, अरविंद सागर,दिलीप कुमार, प्रदुम्न कुमार, गणेश पटेल, विपिन दीक्षित, अरविंद सागर, दिलीप कुमार , सहित अन्य शिक्षक व स्काउट और गाइड मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार अग्रहरी के द्वारा किया गया।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट