राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी।शहर के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज दिनांक 30 नवंबर को निगमायुक्त नीलेश दुबे एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक लेते हुए विभिन्न विषयों एवं विकास कार्यों पर चर्चा की।महापौर सूरी ने जिन वार्डो में विकास कार्य नहीं हुये है उन्हें प्राथमिकता देने,अवैध कालोनियों में शिविर के माध्यम से विकास शुल्क जमा कराने,नवीन निर्माण कार्य स्थल निरीक्षण के पश्चात अति-आवश्यक होने पर ही कराने के निर्देश दिये।शहर के अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य माधवनगर में ऑडिटोरियम निर्माण,नवीन चौपटी निर्माण,मोहनघाट एवं मसुरहा घाट में चल रहे कार्यो,कटायेघाट रिवर फ्रंट,अधोसंरचना एवं कायाकल्प अन्तर्गत विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाकर समयसीमा का ध्यान रखते हुए सभी को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।साथ ही पिछले भूमिपूजन कार्य की समीक्षा कर जिन कार्यों के कार्यादेश जारी हो चुके है उन्हें भी निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिये।साथ ही घंटाघर से जगन्नाथ चौक सड़क एवं ट्रांसपोर्ट नगर पर विस्तृत चर्चा कर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली।उक्त बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू,सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद उमेन्द्र अहिरवार, प्र कार्यपालन अधिकारी सुधीर मिश्रा, प्र सहा यंत्री सुनील सिंह, आदेश जैन, अनिल जायसवाल, उपयंत्री संजय मिश्रा, जे.पी सिंह बघेल, अश्वनी पांडेय, पवन श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्यासी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।