चित्तौड़ गढ़ सुरेश शर्मा
गंगरार। क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के किसानों को समय पर पर्याप्त विद्युत सप्लाई के दिशा निर्देश प्रदान किये। भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विधायक धाकड़ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बेगूं विधानसभा क्षेत्र में 220 केवी ग्रिड निर्माण एवं बोराव में 132 जीएसएस की जमीन का जल्द चयन कर निर्माण के निर्देश दिए। बैठक में प्रसारण निगम अधीक्षण अभियंता उदय सिंह मीणा, बेगूं खंड के अधिशाषी अभियंता, कुशप्रताप सिंह, एसई भरत नामा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।