चित्तौड़ गढ़ सुरेश शर्मा
गंगरार। क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ का रेगर समाज द्वारा 51 किलो फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। रेगर समाज द्वारा शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ का समाजजनों द्वारा 51 किलो फूलों का हार पहना, साफा बंधवा एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान समाजजनों द्वारा विधायक का एमडीआर सड़क स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेगर समाज ने विधायक का स्वागत करते हुए आगामी दिनों में समाज द्वारा आयोजित बीज उद्यापन के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। स्वागत कार्यक्रम में समाज के नानुराम रेगर, भैरू लाल रेगर, गंगाराम रेगर, रामलाल रेगर, सोहन लाल रेगर, बेणा रेगर सहित कई समाजजन उपस्थित थे।