वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। उरमौरा स्थित विंध्य तक्षशिला एकेडमी में शनिवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी सरिता सरोज ने महाविद्यालय की प्राचार्या डा अंजली विक्रम सिंह व चीफ ट्रस्टी डा अजय कुमार सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

बाद आयोजित साइकिल रेस सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा आठ के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कंचन श्रीवास्तव, प्रज्ञा पांडेय, शालिनी त्रिपाठी, चंचला मौर्या, ज्योति, मंजुला सिंह आदि मौजूद रहीं।

Leave a Comment