जीएनएम व एएनएम के बच्चों को दी गई भावभीनी विदायी

सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र नगर के कीर्ति इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेज कालेज में आयोजित लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति सोनभद्र। नगर स्थित कीर्ति इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग पैरामेडिकल साइंसेज में शनिवार को लैंप लाइटिंग कार्यक्रम व विदायी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के जीएनएम के छठवीं व एएनएम के पांचवीं वैच के बच्चों को भावभीनी विदायी दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एसीएमओ डा. आरजी यादव का माल्यार्पण कर कालेज के डायरेक्टर डा. एके सिंह ने स्वागत किया। वाद मुख्य अतिथि ने डा. एके सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कालेज के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अपर सचिव जनपद न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आए सत्यरमन त्रिपाठी व आकाश कुमार ने posch एक्ट 2013 के वारे में विस्तार से जानकारी दी। वाद नीतू, दुर्गा, साक्षी को मिस फ्रेशर व सन्नी यादव और सतीश को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का संचालन मिस प्रगति एवं डिम्पल ने किया। इस मौके पर डा जेएन सिंह, डा एन सिंह, डा डीके पांडेय, डा अभय सिंह, डा एचपी सिंह, डा सुधेन्दु सिंह, प्रिंसिपल डा. जेया वनिथा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment