सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया
एंकर-सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एड्स से संक्रमित होने से जान गवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं लक्षित हस्तक्षेप परियोजना से शिवशंकर सिंह द्वारा HIV होने के चार कारण एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उधर जिला चिकित्सालय के मुख्य चीकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी. सागर एवं प्रधानाचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार नवोदय विद्यालय में जन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंसुमान सिंह द्वारा पूरी टीम से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। सुशील श्रीवास्तव, राहुल , उमेश ,पूनम ,प्रज्ञा , संदीप , मयंक पांडेय ,अशोक एवं सुनीता उपस्थित रहे।