घोघरा सावन्या बांध से नहर की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके को सौंपा ज्ञापन
——-चिचोली विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आलमपुर जामली मोतीपुर में सिंचाई के लिए पानी पर्याप्त नहीं होने से हजारों हेक्टेयर भूमि रबी के सीज़न कोई उपयोग नहीं रहता है यह किसानों के लिए बड़ा चिंताजनक स्थिति है इस गंभीर मुद्दे को लेकर सेंकड़ों किसान क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके से मुलाक़ात किया साथ ही ज्ञापन सौंपा
किसानों की एक ही मांग है घोघरा सावन्या बांध से नहर जामली मोतीपुर आलमपुर तक सर्वे किया जाने की मांग किया इस विषय पर श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके ने कहा है किसानों के हक़ के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी
जनपद पंचायत चिचोली में विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके ने किसानों नहर संबंध में विस्तार पूर्वक चार्च की
इस अवसर पर उपस्थित
डोमा सिंह कुमरे जयस जिला प्रवक्ता दिलीप इवने ओमप्रकाश चदलेकर बबलू यादव पंच छोटेलाल मर्सकोले ज्ञानसिंह वरकड़े लखन यादव रामप्रसाद यादव हिरेदराम यादव दिनेश यादव दायनदं सलामे सावल धुर्वे बस्तीराम कुमरे सुरजलाल उइके फुलचंद उइके अमरसिंह कवडे बिसन मर्सकोले अन्तराम धुर्वे
सरवन कुमरे सन्तोष यादव हुकमचंद यादव छत्तरपाल यादव नंदकिशोर यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे
न्यूज़ रिपोर्टर अकरम खान पटेल की रिपोर्ट