उरई(जालौन):
सदर विधायक ने बिटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ:
आज जिला महिला चिकित्सालय उरई परिसर में स्थापित टीकाकरण सत्र पर सदर विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, अपने कर कमलों से 9 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लाभ के सम्बन्ध में उपस्थित बच्चों की माताओं को रतौधी एवं अन्य बीमारियो से वचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के सम्बन्ध तथा सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग मे चलायी जा रही जन कल्याकारी योजनाओं/ कार्यक्रमो के बारे मे विस्तार से बताया और जनपद वासियों से अपील की अपने 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटौरिया ने विटामिन-ए की खुराक पिलायें जाने तथा वजन कराये जाने के सम्बन्ध में, अपने बच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कराये जाने के लाभ, टीकाकरण एवं बिटामिन-ए की खुराक से गम्भीर संक्रमण से वचाव के सम्बन्ध में उपस्थित माताओं को बताया तथा प्रत्येक 6 माह के अन्तराल पर आयोजित होने वाले विटामिन-ए सम्पूरण कार्यकम की खुराक के सम्बन्ध में बताया कि इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है तथा विटामिन-ए पीने से बच्चों में रतौधीं नामक रोग नहीं होता है। 09 माह से 12 माह के बच्चों को 1 एम एल तथा 01 से 05 वर्ष के बच्चो को 2 एम एल बिटामिन-ए खुराक पिलानी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० सुनीता बनौधा ने अपने सम्बोधन में बच्चों को 06 माह तक केवल माँ के स्तनपान के महत्व, विटामिन-ए पायें जाने फलों और सब्जियों के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उरई डा० सुनीता बनौधा, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा० अवनीष कुमार, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटोरिया, बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस०के० पाल, डा० एन०आर० वर्मा एवं टीकाकरण से संबंधित स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
(अनिल कुमार ओझा, ब्यूरो प्रमुख
उरई -जालौन, उ.प्र.)