नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
उरिमारी से जमशेदपुर जा रहा कोयला लदा ट्रक अज्ञात वाहन से टकराने के क्रम में उपचालक का घटनास्थल पर ही हुआ मौत ।
प्रमुख चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई।
हजारीबाग: उरिमारी से जमशेदपुर चिलियावां जा रहा ट्रांसपोर्टिंग का कोयला लदा ट्रक जिसका वाहन संख्या JH02AS9662 है। बीते मंगलवार की रात 10:30 बजे बड़की चुंबा रोड कुज्जू में अज्ञात वाहन में टकराने से उप ड्राइवर अरविंद कुमार उम्र 29 वर्ष पिता बिशुन महतो का घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं ड्राइवर विनोद कुमार ड्राइविंग एक्सिडेंट होने से पहले कर रहे थे । ड्राइवर विनोद कुमार को नींद आने के कर्म में उप ड्राइवर अरविंद कुमार को ड्राइविंग करने के लिए दिया था। तभी अचानक गाड़ी कंट्रोल न होने के कारण अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उप ड्राइवर का मौत हो गया । बताते चले वहीं ड्राइवर विनोद कुमार को हल्की-फुल्की छोटे आई और घटना घटित होने के बाद फौरन वहां के स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर रामगढ़ सदर अस्पताल बॉडी को भेज दिया गया । वही स्थानीय थाना पुलिस वीरेंद्र कुजूर ने आश्वासन दिया की उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।