आरोग्यम अस्पताल के द्वारा निःशुल्क स्त्री एवं शिशु रोग स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाएगा

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग

आरोग्यम अस्पताल के द्वारा निःशुल्क स्त्री एवं शिशु रोग स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 9 दिसंबर को किया जाएगा।

हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को बेहतरीन और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है,इस शिविर के माध्यम से हम महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दे रहे हैं :– हर्ष अजमेरा

यह शिविर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रयास का हिस्सा है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाएं : जया सिंह।

हजारीबाग।

हजारीबाग जिले का प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को समर्पित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मुफ्त जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह शिविर 09 दिसंबर दिन सोमवार समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित रहेगा स्थान आरोग्यम अस्पताल परिसर में हजारीबाग। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच रक्तचाप बी.पी,प्लस, ब्लड शुगर, मुफ्त दवाइयों का वितरण,सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत महिलाओं के लिए विशेष सेवाएँ, विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श।

शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा भंगरा (एमबीबीएस, डीजीओ – प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) डॉ. कुमारी ऐश्वर्या (एमबीबीएस, डीजीओ, डीएनबी, पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट – फोर्टिस, नई दिल्ली; दिल्ली सरकार) शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ. हीरालाल (एमबीबीएस, डीसीएच, डीएनबी – शिशु रोग विभाग) एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में सूचीबद्ध है। इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।

पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

7319942219, 7319942220, 7319942210 यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और महिलाओं व बच्चों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। हजारीबाग व आसपास के निवासियों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की जांच करवाएँ।

निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा की हम आरोग्यम अस्पताल में हमेशा से ही समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इस निःशुल्क स्त्री एवं शिशु रोग स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत हमारा अस्पताल आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए समर्पित है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपने परिवार की महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएँ।

प्रशासक जया सिंह ने बताया की एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना है। इस निःशुल्क स्त्री एवं शिशु रोग स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से हम महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ और सही जानकारी मिले। सुरक्षित मातृत्व योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के तहत, हमारा अस्पताल जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मैं सभी से अपील करती हूँ कि इस शिविर में आएँ और इस अवसर का लाभ उठाएँ।

Leave a Comment