खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने प्रर्दशनी की दुकानों पर मारा छापा, खाद्य पदार्थों के भरे नमूने:
उरई(जालौन)।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ. प्र. व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डाॅ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने हेतु उरई में आयोजित प्रदर्शिनी में मेला स्थल कालपी रोड उरई के तिवारी चाट भण्डार एण्ड रेस्टोरेन्ट से खाद्य पदार्थ चिली साॅस व टोमेटो साॅस का नमूना संग्रहित किया गया व यश सुपर साॅफ्टी काॅर्नर प्रो. सन्तोष गुप्ता के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ राॅ मेटेरियल आईसक्रीम का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही स्टेशन रोड उरई पं. दीन दयाल प्रदर्शनी मेला से जय श्री महाकाल रेस्टोरेन्ट से खाद्य पदार्थ मैदा व छोला मसाला का नमूना संग्रहित किया गया। उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही खाद्य कारोबार का कार्य करने वाले दुकानदारों को साफ सफाई हेतु नोटिस दिए गए तथा खाद्य पदार्थ को ढककर रखने व तेल को 3 बार से अधिक प्रयोग न करने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) डाॅ. जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव आदि मौजूद रहें।
(अनिल कुमार ओझा, ब्यूरो प्रमुख
उरई -जालौन)उ.प्र.