खबर सहारनपुर से
सहारनपुर के पत्रकार संगठनो ने पत्रकार अलोक अग्रवाल की गिरफ़्तारी पर जताया रोष पत्रकार पर ही कार्येवाहि मे क्यों दिखलाई जाती है तत्परता- बोले मुकदमा झूठे तथ्यों पर लिखवाया गया था- पत्रकार की गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने जल्द बाजी दिखाई है – जिसे लेकर होगा बड़ा आंदोलन
खिलाफ ख़बर प्रकाशित करना हुआ दुशवार-पत्रकार के खिलाफ बिना सबूत बिना जांच के FIR दर्ज करने का चलन ज़ोरो पर।*
सहारनपुर* : सभी पत्रकारो ने वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर रोष जताया है – जीपीए के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहाँ की पत्रकार आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर कल संगठन के साथियों-तथा अन्य संगठनों के साथ मीटिंग कर आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा- उन्होंने कहाँ की संगठन के द्वारा लगातार मंडल के डीआईजी व पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा था की पत्रकार अलोक अग्रवाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं – संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहाँ हैं कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े सभी पत्रकार क़ानून का ओर न्यायालय का आदर करते हैं पर पत्रकार अलोक अग्रवाल कि जिस तरह से ग्रिफ्तारी कि गयी हैं वह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला हैं- इसे लेकर पत्रकार शांत बैठने वाले नहीं है- उत्पीड़न का विरोध जताया जाएगा- बताया जा रहा है कि आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी सहारनपुर क्लब राजनीति से जुडी हुई है -इसी के चलते पुलिस ने जल्दबाजी की है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़