पीड़िता के भाई ने बहनोई पर लगाया उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

खबर सहारनपुर से
पीड़िता के भाई ने बहनोई पर लगाया उत्पीड़न और मारपीट का आरोप

तल्हेडी बुजुर्ग बहन के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न को लेकर पीड़िता के भाई ने अपने बहनोई के विरुद्ध चौकी में तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार इमरान उर्फ भूरा निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी आजाद पुत्र शरीफ़ निवासी तल्हेडी बुजुर्ग थाना देवबंद के साथ हुई थी। कुछ समय के बाद वह मेरी बहन के साथ अनायास मारपीट करने लगा जिसको लेकर कई बार आजाद को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़िता के भाई ने बहनोई के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर न्याय संगत कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कई बार पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश दे चुकी है लेकिन आरोपी घर से फरार चल रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment