कौशिक नाग-कोलकाता बंगाल में फिर नेटवर्क सक्रिय करने में जुटा उग्रवादी संगठन हैट कोलकाता. बांग्लादेश में जारी हिंसा का फायदा उठाते हुए वहां का सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजब उत तहरीर (हैट) के सदस्य चोरी-छिपे बंगाल आकर यहां अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में जुट गये हैं. राज्य के खुफिया सूत्रों को यह जानकारी मिली है. उक्त संगठन के सदस्य सीमा पार कर राज्य के युवकों का ब्रेनवाश कर उन्हें संगठन से जोड़ने एवं यहां स्लीपर सेल एक्टिव करने की कोशिश में लगे हैं. संगठन के सदस्य बांग्लादेश सीमा से सटे कुछ इलाकों में स्लीपर सेल बनाने के प्रयास में हैं. जासूसों के अनुसार, वे छात्र बनकर राज्य में दाखिल होने की कोशिश में जुटे हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भोपाल समेत देश के कई स्थानों से हिजब उत तहरीर के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनका फोकस इंजीनियरिंग के छात्र और पढ़े-लिखे युवा थे. वे उनका ब्रेनवाश करने की कोशिश कर रहे थे. बंगाल में सक्रिय जांच एजेंसी के अधिकारी इनकी हरकतों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं.