देर रात असहाय मिली महिला को CO हर्षिता तिवारी ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया घर

तारिक अहमद

बहराइच में देर रात नानपारा रूट पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी ने पुलिस बल के साथ जोनल चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सीओ हर्षिता तिवारी द्वारा रिसिया मोड़ पर ढाबो के सामने एवं हाइवे के किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक एवं भारी वाहनों को हटवाया तथा ढाबो के मालिकों को हिदायत दी गयी कि पुनः ढाबे के सामने ट्रक व भारी वाहन खड़ा पाया गया तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जोनल चेकिंग के दौरान कुर्मिनपुरवा बाईपास के पास एक महिला अपने बेटे के साथ असहाय हालत में मिली जिससे सीओ हर्षिता तिवारी ने बात चीत की तो पता चला कि वह मुरादाबाद से अपने पति के यहाँ आई है जिसके बाद सीओ ने महिला और उसके बेटे को अपनी गाड़ी से सुरक्षित उसके घर पहुँचाया। घर पहुंच कर पुलिस को पता चला कि महिला और उसके पति के बीचअनबन है, जिस पर सीओ हर्षिता तिवारी ने अगले दिन दोनों पति पत्नी को बुला कर दोनों में काउंसलिंग कर पति पत्नी में समझौता कराया। क्षेत्राधिकारी पयागपुर के इस काम की खूब सराहना हो रही है।

Leave a Comment