सहारनपुर अधिवक्ता संघ सिविल कोर्ट सहारनपुर बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2024 -2025,प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच, की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 13.12.2024 को समय 3:00 बजे, दुर्गावाड़ी, गिल कॉलोनी, सहारनपुर पर आयोजित होई , प्रगतिशील अधिवक्ता मंच इस मंच के अधिवक्ताओं के साथ् अधिवक्ता एकता मंच, जागरूक अधिवक्ता एवं ब्रदरहुड अधिवक्ता मंच के अधिवक्ताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, चुनाव में मंच के प्रत्याशी अध्यक्ष पद हेतु जयवीर सिंह पुंडीर महासचिव पद हेतु धर्मेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु मुतजीर अहमद उपाध्यक्ष पर हेतु कुमारी सोनिया सहचिव पद हेतु सुमुख रागनी अमरेश कोषाध्यक्ष पद हेतु मोहम्मद मसरूर मलिक के समर्थन में चुनावी सभा में एकत्रित हुए अधिवक्ता ने पूरे पैनल को वोट देने का समर्थन किया और वोट की अपील की, सम्मानित अधिवक्ताओं कहा की आप सभी जानते हैं कि हमारे कोर्ट के चुनाव निकट हैं। यह चुनाव सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि हमारे अधिवक्ता समुदाय के भविष्य को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच ने हमेशा अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान, और विकास के लिए काम किया है। जयवीर जी ने कहा हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य है:
1. अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान।
2. पारदर्शिता और न्यायपूर्ण कार्यप्रणाली।
3. कोर्ट में बेहतर माहौल और सुविधाओं का विकास।
4. अधिवक्ता समुदाय की एकजुटता और सम्मान को बनाए रखना।
5. कोर्ट परिसर मे गुंडाराज ख़त्म करना है
6. अधिवक्तओ के अधिकारों की रक्षा करने के अपने उद्देश्य को और मजबूत करेंगे।
धर्मिंदर जी ने कहा कि आइए, मिलकर एक ऐसा मंच बनाएं जो सभी अधिवक्ताओं की आवाज बने और न्याय की प्रक्रिया को और सशक्त करे। पेश है उसकी झलकियां
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़