PMCOE राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक)शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मूल्यांकन व निरिक्षण हेतु पहुँची नेक टीम
रतलाम संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक ) पियर टीम दो दिवसीय निरीक्षण करेगी । नेक पियर टीम सात बिंदुओं पर महाविद्यालय की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेगी।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन
परिषद (नैक) की टीम का पीएम
एक्सीलेंस कॉलेज में दो दिनी
निरीक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ । 7
साल बाद कॉलेज का निरीक्षण करने
नैक की टीम आई हैँ । 2017 मे इसके पहले
कॉलेज का निरीक्षण किया था।
गुरुवार सुबह से शाम तक
तैयारिया होती रही l।पूरे परिसर की
सफाई करवाई गई है स्वागत द्वारा
लगाए गए हैं। निरीक्षण सुबह से शुरू
होकर शाम तक चलता रहा । कॉलेज की
साफ-सफाई, रंग-रोगन, शैक्षणि
गतिविधियां, परीक्षा परिणाम,
इंफ्रास्ट्रक्चर आदि का टीम निरीक्षण
किया । शुक्रवार और शनिवार को 3 सदस्य टीम किये गये कार्यों की बारीकी से
परखेगी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ.
वास्तोष्पति शास्त्री ने बताया कि हम
बच्चों के लिए लगातार नवाचार कर
रहे हैं ताकि बच्चों को सभी सुविधाएं
कालेज में मिल सकें। नैक की टीम आने के पूर्व खूब तैयारी की गई हैँ l
टीम में चेअरपर्सन प्रो. डॉ. विजय कृष्ण सिंह, डी.डी. उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर के पूर्व कुलपति एवं लोकपाल, डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्र, प्रोफेसर टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग ट्राइबल यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश, डॉ. हनिफा घोष, पूर्व प्राचार्य CTTE कॉलेज फोर वूमन, चेन्नई सदस्य के रूप में उपस्थित हुए। टीम के अगुवाई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी जी एवं नेक कोऑर्डिनेटर डॉ. भावना देशपांडे ने की। इस अवसर पर नेक पियर टीम को तुलसी के पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर एवं एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों ने करतल ध्वनि से टीम का अभिनंदन किया। महाविद्यालय प्रांगण के सरस्वती उद्यान में स्थित सरस्वती की प्रतिमा का अर्चन पूजन किया गया। तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री ने विगत पांच वर्षों की उपलब्धियों, संपूर्ण आधारभूत जानकारियों एवं कार्य योजनाओं पर अपना विस्तृत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया । इसके पश्चात आई. क्यू.एसी.कोऑर्डिनेटर डॉ. भावना देशपांडे सहित सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजनाओ से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया। नेक पियर टीम ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया व प्रदर्शनी मे मोटे अनाज (मिलेट्स) से निर्मित स्वल्पहार, व्यंजन का स्वाद लिया ।
लंच ब्रेक के बाद टीम ने सभी विभागों का निरीक्षण किया इस अवसर पर नेक पियर टीम के साथ महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेक पियर टीम द्वारा रसायन विभाग में शोध एवं शिक्षण, जूलॉजी विभाग के दुर्लभ प्राणियों के स्पीशीज संग्रहण एवं हिंदी विभाग के लोक कला और लोक साहित्य संबंधी कार्य एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय एवं प्रदेशस्तर पर प्राप्त उपलब्धियों को सराहा। इस अवसर पर उसके बाद नेक पियर टीम ने पूर्व छात्रों, वर्तमान छात्रों एवं अभिभावक को से भी संवाद किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पूर्व छात्र एवं समस्त स्टाफ प्रोफेसर निशा जैन, प्रोफेसर कविता ठाकुर, आदर्श शर्मा, हेमेंद्र शादिल्य,मुख्य लिपिक डॉ. शिरीष मेहरा उपस्थित रहे।
डॉ. वास्तोष्पति शास्त्री
शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम
प्राचार्य