लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा
पंचकल्याणक महा महोत्सव में मोक्ष कल्याणक महोत्सव उपरांत निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ।
समाचार
जतारा
जतारा नगर गोरव श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म भूमि श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के समीपस्थ ग्राम मांची में, चर्या शिरोमणि श्रमणाचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के पथानुगामी शिष्य 108 श्री सुप्रभ सागर जी, प्रणत सागर जी महाराज के मंगल निर्देशन में चल रहे भव्य “चंद्रप्रभ” पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चंद्र सागर जी महाराज का प्रातः काल की वेला में मोक्ष गमन हुआ, और वह तीर्थंकर भगवान चंद प्रभ स्वामी बन गये । स्वर्ग से सोधर्म इन्द्र सहित अन्य देवों ने आकर तीर्थंकर भगवान “चंद्रप्रभ” स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव संपन्न किया,भगवान के नख और केश के संस्कार संपन्न किए गए ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रातः काल की बेला में तीर्थंकर चंद्रप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव की पूजन उपरांत पूज्य मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज की मंगल देशना संपन्न हुई तत्पश्चात नवीन जिनालय की नवीन वेदिका पर जिन बिंम्ब विराजमान किए गए । दोपहर कालीन बेला में पूज्य मुनि संघ के निर्देशन एवं आशीर्वाद से श्री जी की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो कि कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर ग्राम मांची के मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक आई और संपूर्ण नगर की परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां श्री जी की अभिषेक शांति धारा संपन्न की गई । शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, डीजे, ताज बैंड मऊरानीपुर के साथ-साथ जतारा जैन समाज के आकर्षक रथ में श्री जी विराजमान रहे, समस्त धर्मावलंबी पूर्ण हर्षोल्लास के साथ झूमते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे ।भव्य कार्यक्रम उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन टानगा, जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, बम्होरी थाना प्रभारी रश्मि जैन, राजेंद्र राज, राजेश माते, राजू सिंघई, सौरभ चौधरी, स्वतंत्र यादव मांची सहित, वानपुर, टीकमगढ़, जतारा जैन समाज, समस्त ग्रामवासी माची सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।