नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
22 को पुनाई संकट मोचन धाम में नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे अन्नपूर्णा देवी
दारू/हजारीबाग: केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी दारू प्रखंड के पावन धरती पुनाई पंचायत संकट मोचन धाम दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अनिल कुमार देव द्वारा दिया गया इस नागरिक अभिनंदन समारोह के निवेदक संकट मोचन सेवा ट्रस्ट पुनाई है। मुखिया अनिल कुमार देव द्वारा पंचायत वासियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।