खबर सहारनपुर की नगर निगम से जुड़ी हुई
पंद्रह दुकानों से जुर्माना वसूला, सामान भी जब्त किया नगर निगम ने चलाया थाना कुतुबेशर से जेबीएस तक अतिक्रमण हटाओ अभियान
आज नगर निगम ने थाना कुतुबशेर से जेबीएस कॉलेज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान करीब 40 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया और 15 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। सड़क पर फैला कर रखा गया अनेक दुकानदारों का सामान भी जब्त कर नगर निगम लाया गया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग के नेतृत्व में नगर निगम ने थाना कुतुबशेर से जेबीएस कॉलेज तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जैसे ही कुतुबशेर से जेबीएस कॉलेज पर पहुंचा, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सड़क पर सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सामान उठाकर दुकान के भीतर रखना शुरु कर दिया। अभियान के दौरान करीब 40 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया और 15 दुकानदारों से दस हजार चार सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा सड़क पर रखे गए सात टायर, लकड़ी की कुर्सियां, बोर्ड, फ्लेक्स व बैंच आदि अनेक दुकानदारों का सामान भी जब्त कर नगर निगम लाया गया। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर सामान पाया गया तो उन पर भारी जुर्माना लगाते हुए सामान जब्त किया जायेगा। कार्रवाई के दौरान कैप्टन नरेश चंद सहित प्रवर्तन दल के सभी जवान शामिल रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़